अब हमे तेरी मदहोशी कि आदत सी हो गई हैं,
तेरे बांहों मे सिमट जाने कि चाहत सी हो गयी हैं
जुल्फों मे खो जाने कि हसरत सी हो गयी हैं
तुममे समां जाने कि जरुरत सी हो गयी हैं
हो गयी हैं, हो गयी हैं, हमे तुमसे मुहब्बत हो गयी हैं
तेरे बांहों मे सिमट जाने कि चाहत सी हो गयी हैं
जुल्फों मे खो जाने कि हसरत सी हो गयी हैं
तुममे समां जाने कि जरुरत सी हो गयी हैं
हो गयी हैं, हो गयी हैं, हमे तुमसे मुहब्बत हो गयी हैं
No comments:
Post a Comment