रात के अँधेरे मे, जब तन्हाइया साथ होती हैं,
मन थोडा उदास, आँखों मे थोड़ी नमी होती हैं,
तो अक्सर दिल से एक सची आवाज निकलती हैं,
जो एक ठंडी आह के साथ दिल मे दफ्न होती हैं.
हम मजबूर दिन के उजाले मे हुआ करते हैं,
पर रात के सपनो मे एक आजाद पंछी हैं,
जो हम ना हो, दुनिया सपनो की वो बन जाती हैं
सत्य वचन ...समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
ReplyDelete