Friday, October 12, 2012

और घोटाले कर ले तू

और घोटाले कर ले तू 

और घोटाले कर ले तू 


हम भी अगर नेता होते 
हम भी अगर नेता होते 
नाम हमारा होता बडेरा राहुल
करने को मिलते घोटाले
और मीडिया कहती


और घोटाले कर ले तू 

और घोटाले कर ले तू 



कोई लाता DLF कोयला
और घोटाले कर ले तू 

कितनी प्यारी होती हैं नेता की डगर 
ना नॉकरी की चिंता ना रोटी की फिकर

बेटे दामाद होते हम तो देते सौ हुकुम 
पीछे फिरते मुलायम माया बनके नौकर 

लाख करोडो अरबो खाते और पिजाते दूद्दू 

और मीडिया कहती 
और घोटाले कर ले तू 




हम भी अगर नेता होते 
हम भी अगर नेता होते 
नाम हमारा होता बडेरा राहुल
करने को मिलते घोटाले
और मीडिया कहती


और घोटाले कर ले तू 

और घोटाले कर ले तू 



कैसे कैसे नखरे करते 
दुनियावालो से हम
पल मे हस्ते पल मे रोते 
करते नाक मे दम 
अक्कड़ बक्कड़ लुक्का छुप्पी कभी छुआ छु 
करते दिन भर हल्ला गुल्ला दंगा और दम 
और कभी जिद पैर अड़ जाते जैसे अड़ियल टट्टू


और मीडिया कहती


और घोटाले कर ले तू 

और घोटाले कर ले तू 



हम भी अगर नेता होते 
हम भी अगर नेता होते 
नाम हमारा होता बडेरा राहुल
करने को मिलते घोटाले
और मीडिया कहती


और घोटाले कर ले तू 

और घोटाले कर ले तू 



अब तो हैं ये हाल के जब से कांग्रेस हैं आई 
माँ से झगडा पा से टक्कर बीवी से अनबन 
कोल्हू के हम बैल बने हैं धोबी के कुत्ते 
दुनिया भर के टैक्स हैं सर पे खाए दनादन
नेता अपना होता तो न करते ढेचू ढे चू


और मीडिया कहती
और घोटाले कर ले तू 

और घोटाले कर ले तू 



हम भी अगर नेता होते 
हम भी अगर नेता होते 
नाम हमारा होता बडेरा राहुल
करने को मिलते घोटाले
और मीडिया कहती


और घोटाले कर ले तू 

और घोटाले कर ले तू 

No comments:

Post a Comment