लब्ज़ मेरे ना समझ आये हो,
तो मेरी खामोसी समझ लेना।
देख मुझे, मै ना समझ आऊं,
तो मेरी परछाई समझ लेना।
मेरा होना अगर समझ आये,
तो मुझे भी ये समझा देना।
परों के होने भर से कोई उड़ सकता,
तो मुझे भी उड़ान भरना सिखा देना।
किसी का साथ होना हंसा सके तो,
अकेले मे भी हँसना सिखला देना।
लब्ज़ मेरे ना समझ आये हो,
तो मेरी खामोसी समझ लेना।
तो मेरी खामोसी समझ लेना।
देख मुझे, मै ना समझ आऊं,
तो मेरी परछाई समझ लेना।
मेरा होना अगर समझ आये,
तो मुझे भी ये समझा देना।
परों के होने भर से कोई उड़ सकता,
तो मुझे भी उड़ान भरना सिखा देना।
किसी का साथ होना हंसा सके तो,
अकेले मे भी हँसना सिखला देना।
लब्ज़ मेरे ना समझ आये हो,
तो मेरी खामोसी समझ लेना।
No comments:
Post a Comment