Thursday, April 28, 2011

क्योकि...जमी पे जीवन हैं,

आसमा के पंख निकल आये,
की सूरज के पास वो ऊड चला |
धरती की प्यास बढ़ गयी,
जो उसका पसीना निकल गया |

जमी पे कोई आढ़ जो ना रहा हैं,
की जमी पे जीवन जो पनप रहा,
ये जीवन ही जमी को खा रहा हैं
पर जमी की भूख को बड़ा रहा
 
 

2 comments:

  1. ये वाला कुछ समझ नहीं आया ???

    ReplyDelete
  2. ये वर्ड वेरिफिकेशन हटा दो कमेन्ट करने में मुश्किल होती है |

    ReplyDelete