Tuesday, July 5, 2011

अगर तू हँस रहा तो, ये दुनिया हंस पड़ेगी|
अगर तू रो पड़ा तो, ये तुझपे हँसेगी |
तू करले मुट्ठी मे दुनिया, तो ये तेरी सुनेगी 
जो इससे डर गया तू, ये तुझको डसलेगी |
 
किसे तू अपना कहेगा, किसका तू अपना ही होगा
सोचे तो सब तेरे अपने, दुनिया मे तू हैं सबका
 
 

No comments:

Post a Comment