हम उनके हुस्न के नशे मे चूर थे,
वो चुपके से आके दिल चुरा ले गए...
जब देखा हमारा प्यार उस दिल मे,
मुस्कुराके वो, दिल से खेलते रह गए...
वो चुपके से आके दिल चुरा ले गए...
जब देखा हमारा प्यार उस दिल मे,
मुस्कुराके वो, दिल से खेलते रह गए...
ये दिल न जाने क्यों भूलजाता,
दिल को हैं जो यु लुभाता,
वो जो मेरे न पास आता,
दिल को वो हैं बस जलाता,
बेवफा वो हैं कहलाता ..... हाआआआआ .
दिल को हैं जो यु लुभाता,
वो जो मेरे न पास आता,
दिल को वो हैं बस जलाता,
बेवफा वो हैं कहलाता ..... हाआआआआ .